RBI Registered Loan App List 2023: ऑनलाइन लोन के लिए आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी की लोन ऐप

RBI Registered Loan App List 2023 में कई ऐसे वित्तीय संस्थानों और NBFC द्वारा संचालित ऑनलाइन लोन ऐप प्लेटफॉर्म की सूची शामिल है जो आरबीआई पंजीकृत है । आजकल कई ऑनलाइन लोन ऐप आ गई है जो लोगो को कम डॉक्यूमेंट पर लोन दे रही है । हालांकि आज के समय कई ऐसी ऑनलाइन लोन ऐप है जो आरबीआई रजिस्टर्ड NBFC या वित्तीय संस्थान द्वारा संचालित नही होती है । ऐसे में अगर आप किसी भी नई Loan App से लोन ले लेते है तो आपको इसमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।

RBI Registered Loan App List 2023

ऑनलाइन लोन ऐप से लोन लेने के लिए एक RBI Registered Loan App को चुनना काफी महत्वपूर्ण होता है । अगर आप किसी आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप से पर्सनल लोन लेते है तो ऐसी ऐप आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों या Guidelines के आधार पर काम करती है । इससे आपको ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया लेने में एक बेहतर अनुभव मिलता है और लोन लेने के बाद किसी समस्या के होने के अवसर कम होते है ।

RBI Registered Loan App 2023

तो आइए अब जानते है की आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप कौन कौन से हैं जो RBI Registered Loan App List 2023 में शामिल है । यहां कुछ ऐसी ही RBI Registered Loan App List दी गई है जो किसी आरबीआई पंजीकृत वित्तीय संस्थान से साझेदारी द्वारा लोन प्रदान करती है या किसी RBI Registered NBFC से जुड़ी है ।

लोन ऐप लोन अवधि
Money View 5 लाख रुपए तक
Navi (नावी ऐप कैश लोन) 20 लाख रुपए तक
Smartcoin 40,000 से 35,00,000 रुपए तक
IndiaLends 50 लाख रुपए तक
MoneyTap 5 लाख रूपए तक क्रेडिट लाइन
LoanTap 50,000 रुपए से 10 लाख रूपए तक
TrueBalance कैश लोन 5000 रुपए से 1 लाख रूपए तक
RapidRupee 1000 रूपए से 60,000 रूपए तक Instant Personal Loan
KreditBee 1000 रुपए से 4 लाख रूपए तक (Flexi Loan)
LazyPay 5 लाख रूपए तक लोन (XpressCash)
Kissht 10,000 से 1,00,000 रुपए तक
Smartcoin 1000 रुपए से 70,000 रुपए तक
mPokket 30 हजार रूपए तक
Nira 1 लाख रूपए तक लोन
Paysense 5 लाख रूपए तक
Branch 50,000 रुपए तक
IndiaLends 50 लाख रूपए तक
Buddy Loan 10 हजार रूपए से 15 लाख रूपए तक
Fibe (EarlySalary) 5 लाख रुपए तक
Pay me India 5 लाख रूपए तक
Home Credit 5 लाख तक पर्सनल लोन
FlexSalary Rs. 4,000 to Rs. 2,00,000 तक
Stashfin 10 लाख रुपए तक क्रेडिट लिमिट
Zest 2 लाख रुपए तक क्रेडिट लिमिट
Fullerton India 25 लाख रुपए तक
Upwards 3 लाख रुपए तक Instant Credit Line
IIFL Loans App 5,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक
Cashe 4 लाख रुपए तक पर्सनल लोन
Kreditzy 1000 रूपए से लेकर 1 लाख रुपए तक
Avail Finance 10,000 रूपए तक क्रेडिट लाइन

RBI और Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता रहा है की गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर केवल स्वीकृत ऐप ही उपलब्ध हो, ताकि लोग एक सुरक्षित और पंजीकृत संस्थान की ऐप से लोन ले ।

लोन लेने के लिए RBI Registered Loan App

आज के समय कई कॉलेज स्टूडेंट और अन्य लोग कुछ Loan Apps से सम्बन्धित धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है । इसे देखते हुए विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा समय समय पर लोगो को यह सुझाव दिया जाता है की वे किसी Loan App से लोन लेने से पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वीकृत संस्थानों को जरूर चेक करे ।

आजकल स्मार्टफोन और इंटरनेट सभी लोग उपयोग करते है और यह टेक्नोलॉजी आने से पहले लोगो के पास पैसे उधार लेने के लिए दोस्त, रिश्तेदार या बड़ा Loan लेने के लिए बैंक ही एक माध्यम हुआ करते थे । लेकिन आज के समय कई वित्तीय संस्थानों की Loan App उपलब्ध है जो लोगो को छोटी राशि से लेकर बड़ी रकम का लोन देने का काम कर रही है।

अगर किसी व्यक्ति को लोन लेना है तो उसे बैंक शाखा में जाकर लोन आवेदन फॉर्म भरना पड़ता था और कई आवश्यक प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही उसे लोन मिल पाता था । लेकिन आज के समय डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग काफी बढ़ चुका है जो अपने Loan Apps के जरिए विभिन्न वर्ग के लोगो को लोन दे रहे है । ये डिजिटल प्लेटफॉर्म लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बना रहे है और तुरंत Approval जैसी विशेषताओं के साथ लोगो को Micro Loan भी लेने की सुविधा देते है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom