Buddy Loan एप Instant Personal Loan लेने के लिए काफी लोकप्रिय है और बहुत से लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे है । अगर आपको अपने किसी निजी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ रही है और आप किसी वित्तीय संस्थान या NBFC के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पर्सनल लोन लेने का विचार कर रहे है तो आप Buddy Loan से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । आप बडी लोन एप से लोन लेना चाहते है तो आपको इसके लिए किसी प्रकार के Collateral की जरूरत नही पड़ती है । तो आइए Buddy Loan App के बारे में विस्तार से जानते है ।
Buddy Loan क्या है ?
Buddy Loan App पर्सनल लोन लेने वाले लोगो को Personal Loan प्रदान करने वाले वित्तीय संस्थानों से जोड़ता है । बडी एप पर आपको अपनी अलग अलग जरूरतों के लिए पर्सनल लोन लेने की सुविधा मिलती है । आपको Buddy Loan App से 15 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जा सकता है । अगर आप Buddy App से लोन लेने के लिए Eligible होते है तो आपको इस प्लेटफॉर्म से लोन Approval काफी कम समय में मिल सकता है । इस प्लेटफॉर्म पर Loan Approval की दर काफी अच्छी है जिससे इस प्लेटफॉर्म लोगो को पर्सनल लोन मिलने के अवसर भी ज्यादा हो सकते है ।
Buddy Loan कैसे ले ?
आप अपने स्मार्टफोन की मदद से Buddy Loan App पर जाकर अपनी जरूरत के अनुसार पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । आप Buddy Loan लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते है जो इस प्रकार है ।
1. Buddy Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Buddy Loan App को इंस्टॉल कर लेना होगा। एप इंस्टॉल करने के बाद आपको एप में दिए गए आवेदन फॉर्म में अपनी सभी सामान्य जानकारी डालना होगा ।
2. इसके बाद आपको अपनी जरूरत के अनुसार Loan Amount डालना होगा और लोन भुगतान की अवधि चुनना होगा । इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा ।
3. सभी सामान्य जानकारी डालने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर Loan Apply करने का विकल्प दिखेगा । इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एक Eligibility Form भरना होगा जिसमे अपने नौकरी, कंपनी, सैलरी आदि जानकारी देना होगा ।
4. आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार आपके सामने लोन प्रदान करने वाले Lenders की जानकारी दिखेगी और आपके लिए उपलब्ध Loan Offer के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी जिसमे लोन की राशि, ब्याज दर, भुगतान अवधि आदि जानकारी शामिल होगी ।
5. आपको अपने लिए एक बेहतर लोन ऑफर चुनना होगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी करना होगा । लोन आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी होने के कुछ समय बाद आपको लोन राशि बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाती है ।
Buddy Loan App की विशेषताएं
इस Loan App पर अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि चुन सकते है और लोन के लिए आवेदन कर सकते है । Buddy Loan App पर आप 10000 रूपए लोन राशि से लेकर 15 लाख रुपए जैसी बड़ी राशि तक का पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है । यह लोन आपको 6 महीने से लेकर 5 साल की अवधि के लिए मिल सकता है । वही Buddy Loan का इंटरेस्ट रेट 11.99% p.a. से शुरू हो जाता है ।
इस प्लेटफॉर्म पर आपको लोन प्रदान करने के लिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री देखी जाती है और आपको एक Collateral Free Loan मिलता है जिसमे आपको सिक्योरिटी के रूप में कुछ जमा करने की जरूरत नही होती है ।
Buddy Loan पर कई लोन प्रदान करने वाले संस्थान उपलब्ध है जिससे आपके लिए लोन लेना काफी आसान हो जाता है । इसके अलावा आवेदन करने के बाद आपका लोन जल्दी Sanction हो जाता है । जब आप Buddy Loan App पर लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके 48 घंटो के भीतर आपके लोन Approval की प्रक्रिया भी हो जाती है ।
इस एप पर लोन लेने के लिए लंबी दस्तावेज प्रक्रिया नही करना पड़ता है, Buddy Loan App पर आपको एक आसान और कम दस्तावेज प्रक्रिया में लोन मिल सकता है । Buddy App से पर्सनल लोन में किसी प्रकार Hidden Charges शामिल नहीं होते है और लोन में Pre-payment Charges भी नही लगते है ।
बडी लोन इंटरेस्ट रेट क्या है ?
अगर आप Buddy Loan से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है तो इस एप के जरिए आपको काफी आकर्षक इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है । Buddy Loan App पर पर्सनल लोन के ब्याज दर की शुरुआत 11.99% से हो जाती है । हालांकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है तो आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है।
Buddy Cash क्या है ?
आपको Buddy Loan App में Buddy Cash नाम से एक फीचर मिलता है जिसके जरिए आप अपने दोस्तो को Buddy Cash Loan App पर Sign-up करने के लिए invite कर सकते है । जब आपका दोस्त Buddy Loan App पर लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है तो आपको तुरंत Rs.50 प्राप्त हो जाते है । इस तरह आप Buddy Cash के जरिए अपने दोस्तों को Buddy Loan App पर आमंत्रित कर सकते है और अपने बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते है ।