बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे लें ? डिजिटल पर्सनल लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के जरिए आप अपनी वित्तीय जरूरतों को तुरंत पूरा कर सकते है । आपकी विभिन्न प्रकार की जरूरतों के लिए Bank of Baroda द्वारा Personal Loans को सुविधा दी जाती है । अन्य किसी माध्यम से लोन लेने के बजाय अगर आप बैंक से लोन लेते है तो आपको इसके बहुत से फायदे होते है । अगर आप कोई नौकरी करते है या आपका कोई व्यवसाय है तो आपको Personal Loan मिलने के अवसर बढ़ जाते है । तो आइए विस्तार से जानते है की बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे लेते है और इसके लिए कौन से डॉक्युमेंट्स आवश्यक होते है ।

Bank of Baroda Personal Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की जानकारी

आपको Bank of Baroda द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर Personal Loan प्रदान किया जाता है और यह पर्सनल लोन लेने के लेने आपको काफी कम दस्तावेज लगते है । इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की प्रक्रिया काफी तेज है जिससे आपको जल्दी लोन प्राप्त करने में आसानी होती है ।

बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा
लोन बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन
लोन राशि 50,000 रूपए से 20 लाख रूपए तक 
ब्याज दर 10.60% से 17.95% (Effective) 
आवेदन माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन

बैंक ऑफ बड़ौदा से आपको कम से कम 50,000 रूपए से लेकर अधिकतम 20 लाख रूपए तक की लोन राशि का पर्सनल लोन मिल सकता है, जो बैंक द्वारा आपके व्यवसाय, आय या बैंक के साथ संबंध के अनुसार निर्धारित किया जा सकता है । आप बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है । इस बैंक में Pre-approved Personal Loan भी दिया जाता है जिसमे आपको 10,000 रूपए के लोन से लेकर 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन प्रस्ताव मिल सकता है । इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा Pensioners के लिए भी विशेष पर्सनल लोन उपलब्ध होता है जिसके लिए पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है और पर्सनल लोन ले सकते है ।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे ले ?

आप ऑनलाइन माध्यम के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । आप कुछ क्लिक में बैंक ऑफ बड़ौदा से डिजिटल पर्सनल लोन ले सकते है जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल से बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

2. इसके बाद आपको Personal भाग में Loans विकल्प पर क्लिक करना होगा । यहां आपको विभिन्न प्रकार के लोन दिखेंगे जिसमे आपको Personal Loan के अंदर Baroda Personal Loan चुनना होगा ।

3. अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जिसमे Baroda Personal Loan से संबंधित Eligibility, Interest Rates, Charges,  Documents आदि के बारे में पूरी जानकारी दिखेगी ।

4. यहां आपको Apply Now का बटन मिलेगा, ऑनलाइन अप्लाई आपको इस बटन पर क्लिक करना होगा । अगले पेज पर आपको Digital Personal Loan अप्लाई करने से पहले आवश्यक जानकारी दिखेगी ।

5. अब आगे बढ़ने के लिए आपको Proceed पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर submit करना होगा ।

6. इसके बाद अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट होल्डर है तो Yes या No का विकल्प चुनना होगा । अगर आप Yes का विकल्प चुनते है तो आपके सामने Aadhar / VID, Account No., Customer ID या Pan Card डालने का विकल्प होगा । अगर आप No का विकल्प चुनते है तो आपको अपना Aadhar / VID Number डालकर ओटीपी Submit करना होगा ।

7. अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपके लिए उपलब्ध Best Loan Offer के बारे में बताया जाएगा और लोन राशि, अवधि, Purpose of Loan आदि चुनने का विकल्प मिलेगा ।

8. आपके द्वारा चुने गई लोन राशि, अवधि आदि के अनुसार आपको अपने लोन का Interest Rate, Stamp duty, EMI और Net Loan Amount आदि की जानकारी दिखेगी । सभी जानकारी समझ कर आपको आगे बढ़ने के लिए Proceed पर क्लिक करना होगा ।

9. इसके बाद आपको अगली प्रक्रिया में अपनी Application Complete करना होगा और यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि प्राप्त हो जाती है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom