Wishfin Personal Loan – विशफिन पर टॉप बैंक और वित्तीय संस्थान से ले पर्सनल लोन

Wishfin Personal Loan के बारे में मैं आपको इस आर्टिकल के जरिए पूरी जानकारी देने जा रहा हूं । Wishfin प्लेटफॉर्म के जरिए आप फ्री सिबिल स्कोर चेक, क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स और लोन जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते है । Wishfin एक Fin-tech कंपनी है जो भारत के टॉप 40 बैंक और एनबीएफसी के साथ मिलकर लोगों को कई वित्तीय सुविधाएं प्रदान करती है ।

Wishfin Personal Loan details

अपने प्लेटफॉर्म के जरिए Wishfin ने काफी बड़ी संख्या में लोगो को क्रेडिट प्रदान किया है । यह प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को सही वित्तीय निर्णय लेने के लिए उपयोगी रणनीति प्रदान करता है और इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी जरूरत के अनुसार बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होती है ।

Wishfin Personal Loan की जानकारी

अगर आप पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप Wishfin पर आसानी से लोन आवेदन कर सकते है । इस प्लेटफॉर्म पर आप लोन और अन्य वित्तीय प्रोडक्ट को लेकर उपयोगी सुझाव प्राप्त कर सकते है । इस प्लेटफॉर्म पर काफी बड़ी संख्या में लोग लोन के लिए आवेदन करते है और कई लोगो को लोन Disbursal किया जा चुका है ।

आपको लोन प्रदान करने के लिए कई प्रमुख बैंक और वित्तीय संस्थान Wishfin से जुड़े है । आप विशफीन से Instant Personal Loan Approval प्राप्त कर सकते है । इस प्लेटफॉर्म पर आप विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की तुलना कर सकते है ।

इस प्लेटफॉर्म पर आपको विभिन्न पर्सनल लोन की विशाल श्रृंखला मिलती है, इसके बाद आप विशफिन के सरल और परेशानी मुक्त प्रक्रिया के जरिए लोन अप्लाई कर सकते है ।

अगर आप कम समय में लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको Wishfin पर पर्सनल लोन के लिए Instant Approval मिल सकता है और इससे आपको काफी कम समय में लोन मिल जाता है । इसके अलावा आपको Wishfin प्लेटफॉर्म के जरिए अधिकतम लोन Eligibility मिलती है ।

Wishfin पर मौजूदा लोन आवेदन माध्यम के अलावा WhatsApp Mode के जरिए लोन अप्लाई करने की भी सुविधा उपलब्ध है जो इसे अन्य प्लेटफॉर्म से अलग बनाती है ।

Wishfin Personal Loan कैसे ले ?

तो आइए मैं आपको शुरुआत से यह जानकारी देता हूं की Wishfin से लोन कैसे लेते है और इसकी क्या प्रक्रिया होती है । Wishfin पर ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपको कुछ आसान चरणों को अपनाना होगा जो इस प्रकार है ।

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में ब्राउज़र में जाकर Wishfin की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर दिए गए मेनू में ‘Personal Loan’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  2. अब आपके सामने Wishfin Personal Loan का एक पेज खुलेगा जिसमे आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा । इस फॉर्म में आपको Desired Loan Amount, Employment Status, Monthly Income, City आदि जानकारी भरना होगा और Get Quotes बटन पर क्लिक करना होगा ।
  3. इसके बाद आपके द्वारा भरी गई जानकारी के अनुसार आपको विभिन्न बैंक और संस्थानों के Loan Quotes की जानकारी दिखाई देगी ।
  4. अब आपको सभी लोन के बारे में जानकारी पढ़कर और तुलना कर अपनी जरूरत के अनुसार एक बेहतर लोन चुनना होगा ।
  5. इसके बाद Wishfin Representative द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आपके चुने गए Lenders के साथ लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी । लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने और Loan Approval होने पर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में दे दी जाएगी ।

Wishfin Personal Loan Interest Rate क्या है ? 

विशफिन प्लेटफॉर्म पर Personal Loan के Interest Rate की शुरुआत 9.60 % p.a. से हो जाती है जो State Bank of India (SBI) द्वारा Wishfin पर 5 साल की भुगतान अवधि के लिए प्रदान किए जाने पर्सनल लोन की ब्याज दर है । इसी तरह आपको Wishfin पर अलग अलग बैंको के Personal Loan के Interest Rate में अंतर देखने को मिलेगा ।

Wishfin पर बैंको और वित्तीय संस्थानों के पर्सनल लोन की Interest Rate आपकी Income, Credit History, Credit Score आदि घटकों के आधार पर निर्धारित हो सकती है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom