Moneyfy App पर कई सुविधाएं उपलब्ध है और आप Moneyfy App से लोन भी ले सकते है । यह एप TATA Capital की ओर से पेश की गई है । यहां हम Moneyfy App की जानकारी और इस एप से लोन लेने के बारे मे बताने जा रहे है । आज के समय आप कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और Mobile App के जरिए बैंकिंग और वित्तीय सुविधाओ का लाभ ले सकते है । लोगो की विभिन्न प्रकार की वित्तीय आवस्थकताएं होती है जो बैंक या वित्तीय संस्थानों की एप की मदद से आसानी से पूरी हो सकती हैं ।
Moneyfy App पर भी आपके लिए कई वित्तीय सुविधाएं प्रदान की गई है । Moneyfy App अपने फोन में डाउनलोड करके आसानी से निवेश करने की शुरुआत की जा सकती है लेकिन इसके अलावा आप Tata Capital Moneyfy App से विभिन्न प्रकार के लोन के लिए आवेदन भी कर सकते है । तो आइए विस्तार से जानते है की Moneyfy App क्या है और Moneyfy App से लोन कैसे लिया जा सकता है ।
[lwptoc]
Moneyfy App क्या है ?
Moneyfy एक Personal Finance App है जो Tata Capital की ओर से आती है । Moneyfy App पर आपको Investment, Insurance और Loans जैसी सुविधाएं मिलती है । इसके अलावा भी Moneyfy पर कई अन्य वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। Mutual fund में निवेश करने के लिए Moneyfy App में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं । अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूर्ति के लिए Moneyfy पर विभिन्न प्रकार के Loans उपलब्ध है और आप आसानी से मनीफाई एप के जरिए लोन ले सकते है । Moneyfy पर आपको जरूरत के आधार पर लोन लेने की सुविधा दी जाती है और मनीफाई आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ लोन मिल सकता है । आइए जानते है की Moneyfy App पर कौन कौन से लोन उपलब्ध है ।
- Personal Loan for Salaried
- Home Loans
- Business Loan for Self Employed
- Gold Loan
- Loan against Property
- Loan against Securities
- Used Car Loan
- Two Wheeler Loan
Moneyfy App के जरिए आप Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। Personal Loan आपकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है और पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की Security या Collateral के रूप में कुछ रखने की जरूरत नही पड़ती है । Moneyfy App पर पर्सनल लोन TATA Capital Financial Services Limited और कुछ Third Party संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है ।
आप Moneyfy App पर बिजनेस लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है और यह लोन विशेष रूप से व्यवसाय संबंधित वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य के लिए होता है । इसके अलावा मनीफाई एप पर होम लोन की सुविधा दी गई है । आप घर खरीदने के उद्देश्य से यह लोन ले सकते है । इसके अलावा विभिन्न प्रकार के लोन के लिए Moneyfy App का उपयोग किया जा सकता है । आप Moneyfy एप दिए गए EMI Calculator के उपयोग से लोन की EMI Amount और Total Amount की गणना कर सकते है ।
Moneyfy App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
अगर आपको अपने किसी भी निजी काम के लिए पैसों की जरूरत है तो आप Moneyfy App से पर्सनल लोन ले सकते है ।
- Moneyfy से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Moneyfy App इंस्टॉल करना होगा ।
- एप इंस्टॉल करने बाद आपको Moneyfy में अपने मोबाइल नंबर और कुछ सामने जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करना होगा और अपने अकाउंट का एक बायोमेट्रिक या Pin सेट करना होगा ।
- इसके बाद आपको Moneyfy App के डैशबोर्ड पर Investment, SIP, NPS, Equity आदि जैसे कई विकल्प दिखेंगे ।
- आपको नीचे की ओर दिए गए विकल्प Loans & Cards पर क्लिक करना होगा । अब आपको इसमें Personal Loan for Salaried विकल्प चुनना होगा ।
- अब आपके सामने कुछ वित्तीय संस्थानों की जानकारी दिखेगी जो आपको लोन प्रदान करते है जैसे TATA Capital, Fibe, Kreditbee आदि
- इसमें से आप पर्सनल लोन लेने के लिए अपने अनुसार किसी भी वित्तीय संस्थान या Lenders पर क्लिक कर सकते है ।
- अपना Lender चुनने के बाद आपको कुछ सामने जानकारी डालकर अपनी Eligibility चेक करना होगा ।
- इसमें बाद आपको Loan Application प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपनी कुछ जानकारी देना होगा । सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब आपको Loan Approval मिल जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है ।
इसी तरह आप अपनी जरूरत के अनुसार Tata Capital Moneyfy App से विभिन्न प्रकार के लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
मनीफाई एप से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स आवश्यक है ?
अगर आप Moneyfy एप से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको यह Documents तैयार रखना होगा ।
- पहचान प्रमाण
- वर्तमान पते का प्रमाण
- PAN Card
- NetBanking Credentials / Last 6 months Bank Statement
- आखिरी 3 महीने की सैलरी स्लिप
Moneyfy App पर अधिकतम कितना पर्सनल लोन मिल सकता है ?
Moneyfy App पर Tata Capital द्वारा अधिकतम 25 लाख रूपए तक का लोन Salaried व्यक्ति के लिए मिल सकता है।
Moneyfy App पर कितनी अवधि के लिए लोन मिल सकता है ?
इस एप पर Tata Capital द्वारा 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की भुगतान अवधि के लिए लोन मिल सकता है जिसका निर्धारण आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर किया जाता है ।