Manappuram Finance से पर्सनल लोन | पूरी जानकारी

Manappuram Finance से आप काफी आसानी से और तेज प्रक्रिया द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है । अगर आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यहां आपको Manappuram Finance Personal Loan के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिलने वाली है । आज के समय में हमारे जीवन में कई ऐसे खर्च बढ़ गए है जिनके बारे में हमने सोचा नहीं होता है । ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को अपने किसी कार्य के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है तो तुरंत पैसों की पूर्ति हो पाना काफी मुश्किल हो जाता है । इसी के चलते आज के समय लोग अपनी निजी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन लेने का विकल्प चुन रहे है । अपनी किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए पर्सनल लोन लेकर वर्तमान में पैसों की जरूरत को अस्थाई रूप से पूरा किया जा सकता है। पर्सनल लोन एक कम समय के लिए या अधिक समय के लिए लिया जाने वाला लोन है जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है । वर्तमान में कई बैंक और वित्तीय संस्थान लोगों को पर्सनल लोन लेने की सुविधा प्रदान करते है । Manappuram Finance भी लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करता है और आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि को किसी भी प्रकार से उपयोग कर सकते है । अगर आपको पर्सनल लोन मिल जाता है तो आप अपने पर्सनल लोन का भुगतान आसान किश्तों यानी EMI के जरिए कर सकते है । तो आइए जानते है कि Manappuram Personal Loan की विशेषताएं, ब्याज दर, अवधि आदि क्या है और इस लोन के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है ।

Manappuram Finance Personal Loan

[lwptoc]

Manappuram Finance Personal Loan की जानकारी

Manappuram Finance द्वारा लोगों को आसान प्रक्रिया में पर्सनल लोन प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है । Manappuram Finance के द्वारा के द्वारा Salaried individuals यानी नौकरीपेशा व्यक्ति, Self-employed और Self Employed Professionals यानी अपना व्यवसाय करने वाले लोगों को पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है । Manappuram Finance पर्सनल लोन एक Unsecured लोन है यानी आपको यह लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की security या Collateral रखने की जरूरत नही पड़ती है ।

Manappuram Finance से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया काफी सरल और तेज है और केवल 24 घंटे में लोन Disbursal कर दिया जाता है । Manappuram Finance के जरिए आसानी से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है और आपको अपने लोन का भुगतान आसान EMI यानी किश्तों के जरिए करने की सुविधा मिलती है । यह पर्सनल लोन के लिए काफी कम दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करनी होती है जो काफी आसान है और आपको एक तेज प्रक्रिया के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है ।

लोन Manappuram Finance Personal Loan
वित्तीय संस्थान Manappuram Finance Ltd
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन राशि अधिकतम 5 लाख
ब्याज दर 13% p.a. से आगे
भुगतान अवधि 12 से 6 महीने तक
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा लोन प्रदान करने के लिए कुछ Eligibility Criteria रखा जाता है। जब आप Manappuram फाइनेंस के कुछ सामान्य Eligibility Criteria को पूरा कर लेते है तो आप लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है । इसके बाद आपको कुछ सामान्य दस्तावेजों के साथ लोन मिल सकता है । Manappuram Personal Loan में पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया मिलती है और आपको Terms and Conditions में आपके लोन से संबंधित सारी जानकारी मिल जाती है । इस पर्सनल लोन में आपको कोई छुपे हुए Charges नही मिलते है ।

कई बार लोगो को तुरंत पैसों की आवश्यकता होती है और उन्हें लंबी लोन प्रक्रिया के कारण जल्दी लोन प्राप्त नही हो पाता है   लेकिन आज के समय बैंक और वित्तीय संस्थान ग्राहकों को लोन तेज प्रक्रिया के द्वारा लोन प्रदान कर रहे है । Manappuram Finance भी आपको काफी तेज लोन सुविधा प्रदान करता है । सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब आपका लोन Approve हो जाता है तो केवल 24 घंटे के अंदर लोन Disbursal कर दिया जाता है ।

Manappuram Personal Loan कैसे ले ?

अगर आपको किसी कार्य के लिए पैसों की जरूरत है और आप Manappuram Finance से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आसान प्रक्रिया में लोन प्राप्त कर सकते है । आप कुछ आसान चरणों में पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है ।

पर्सनल लोन के लिए आप Manappuram Finance की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है, जहां आपको Personal Loan पेज पर जाकर एक ऑनलाइन Enquiry Form भरने का विकल्प मिलता है ।

इसके अलावा आप अपने नजदीकी Manappuram Finance की शाखा पर जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है ।

Manappuram Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज यानी Documents का होना जरूरी होता है, जिससे आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । अगर आप Manappuram Finance से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है

  • एक पासपोर्ट आकार की फोटो
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट ( कोई एक )
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • Self Employed के लिए ITR / GST / Audited Income Statement

Manappuram Finance से पर्सनल लोन के लिए Eligibility Criteria

  • आप एक Salaried Individual, Self Employed या Self Employed Professional होने चाहिए ।
  • आवेदक को वर्तमान जॉब में कम से कम 6 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए और 2 वर्ष का कुल Employment Experience होना चाहिए  ।
  • Self employed व्यक्ति को अपने वर्तमान व्यवसाय में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।
  • नौकरी करने वाले व्यक्ति की कम से कम सैलरी 15,000 रूपए प्रतिमाह होनी चाहिए ।
  • Self Employed व्यक्ति की कम से कम मासिक आय 20,000 रूपए होनी चाहिए ।

Manappuram Finance पर्सनल लोन से जुड़े सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल | FAQ

Manappuram Finance से अधिकतम कितना लोन लिया जा सकता है ?

आप Manappuram फाइनेंस के जरिए अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है ।

Manappuram Finance पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या होती है ?

Manappuram फाइनेंस पर्सनल लोन 13% प्रतिवर्ष से आगे की ब्याज दर से मिलता है ।

कितनी अवधि के लिए Manappuram Finance से पर्सनल लोन लिया जा सकता है ?

आपको Manappuram Finance से 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की अवधि के लिए लोन मिल सकता है, जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन का भुगतान कर सकते है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom