बिना इनकम प्रूफ के Instant Personal Loan कैसे मिलेगा ? (पूरी जानकारी)

पर्सनल लोन लेने के लिए इनकम प्रूफ एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट होता है जिसके जरिए लोन देने वाला बैंक या वित्तीय संस्थानों को आपके आय के बारे में जानकारी मिलती है । लेकिन अगर आपके पास दिखाने के लिए कोई भी Income Proof नही है और आपको Instant Personal Loan लेना है तो मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूं।

कई लोगो को तुरंत अपने किसी काम के लिए पैसे चहिए होते है और वे अपनी इस जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं। लेकिन आपको यह पता ही होगा की कोई बैंक आपको इस तरह पैसे नही देगा क्योंकि उन्हें आपकी कमाई या आय के बारे में कुछ पता नहीं चलेगा । तो आइए बिना किसी इनकम प्रूफ के Instant Personal Loan लेने के क्या क्या तरीके है ।

बिना इनकम प्रूफ पर्सनल लोन कैसे लेते है ?

अगर आपके पास कोई सैलरी स्लिप नही है तो भी आप इन तरीकों से पर्सनल लोन पा सकते है । बहुत से लोग ऐसे काम या धंधे करते है जिसमे वे पैसे तो कमाते है लेकिन इनके पास दिखाने के लिए कोई इनकम प्रूफ का डॉक्यूमेंट नहीं होता है और इसके चलते बहुत से लोग बैंक से लोन नहीं ले पाते है । बिना इनकम प्रूफ पर्सनल लोन लेने के लिए यह तरीके अपना सकते है ।

बिना इनकम प्रूफ के लोन के लिए अधिक क्रेडिट स्कोर बनाए रखें

अगर आप किसी प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप पर Postpaid या Buy Now Pay Later सुविधा का उपयोग कर रहे है तो इसका बिल समय समय पर चुकाते रहे । समय पर अपने बिल का भुगतान करते रहने से आपका क्रेडिट स्कोर या CIBIL Score बेहतर होता है ।

बेहतर क्रेडिट स्कोर होने से आपको काफी कम डॉक्यूमेंट के साथ बैंक या Pay Later वाले प्लेटफॉर्म द्वारा पर्सनल लोन ऑफर दिया जा सकता है । एक अच्छी Credit History को देखते हुए आपको बिना इनकम प्रूफ के लोन ऑफर मिल सकता है ।

Pre-approved Personal Loan ऑफर से बिना इनकम प्रूफ लोन

आपका बैंक अकाउंट जिस बैंक में है वह बैंक आपके खाते में नियमित तौर पर जमा होने पैसे और लेनदेन को देखते हुए आपको प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर दे सकते है । इस सुविधा में आपको किसी भी प्रकार के अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती और ना ही आपको कोई Income Proof देना होता है ।

उदाहरण के लिए आप नीचे दिए गए एक HDFC Pre approved loan ऑफर देख सकते है जो एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है ।

Instant Personal loan without income proof HDFC Bank
Pre approved loan HDFC Bank (without income proof)

लोन की रकम, अवधि, EMI, Interest Rate आदि सुनिश्चित करने के बाद आपकों तुरंत अपने बैंक अकाउंट में लोन के पैसे मिल जाते है । आपके द्वारा चुनी गई अवधि तक आपके बैंक अकाउंट से समय समय पर लोन की किश्त कटते जाती है । इस तरह आप Pre-approved Personal Loan से Without income proof लोन ले सकते है ।

इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप

आजकल बाजार में कई Loan App है जो लोगो को बिना इनकम प्रूफ के पर्सनल लोन दे रही है । हालांकि किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले आपको यह जरूर देखना चाहिए की क्या वह RBI Registered संस्थान है या नही । क्योंकि बहुत सी लोन ऐप सरकार द्वारा बैन की जा चुकी है और इस तरह की लोन ऐप के द्वारा बहुत से लोगो को परेशान करने की शिकायते भी आती रहती है ।

लेकिन अगर आप एक भरोसेमंद और बैंक से जुड़ी लोन ऐप से लोन लेते है तो आपको बिना इनकम प्रूफ के आसानी से लोन मिल सकता है । तो इस तरह आप यहां दिए गए तरीको से Without Income Proof आसानी से Instant Personal Loan ले सकते है ।

 

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom