Freecharge Personal Loan Plus से लोन कैसे ले ? फ्रीचार्ज एप से लोन

Freecharge Personal Loan Plus सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे है । Freecharge एप से पर्सनल लोन लेना काफी आसान है और इसकी पूरी प्रक्रिया सरल है । Freecharge एप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट, UPI Money Transfer जैसी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है और इसके अलावा इस एप पर ग्राहकों के लिए कई Financial Services भी उपलब्ध है जिसमे से एक Personal Loan सुविधा भी है । आजकल कई बैंक और वित्तीय संस्थान ऑनलाइन माध्यम के जरिए पर्सनल लोन सुविधा प्रदान कर रहे है । इसमें बैंको की अपनी मोबाइल एप भी शामिल है और कई बैंक अन्य Payment App के साथ साझेदारी कर ग्राहकों को डिजिटल लोन प्रदान कर रहे है । इसी तरह Freecharge App पर भी पर्सनल लोन लेने का विकल्प मौजूद है जिसके जरिए ग्राहक Instant Loan लेने के लिए Apply कर सकते है । तो आइए विस्तार से जानते है की Freecharge Personal Loan Plus क्या है और इससे पर्सनल लोन कैसे लेते है ।

Freecharge Personal Loan Plus

[lwptoc]

Freecharge Personal Loan Plus क्या है ? जानकारी

Freecharge App पर ग्राहकों के लिए Freecharge Personal Loan Plus नाम से लोन सुविधा दी गई है जो Axis Bank द्वारा संचालित की जा रही है । इस लोन सुविधा के जरिए ग्राहकों के बैंक अकाउंट में पर्सनल लोन जमा कर दिया जाता है । यह लोन पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया द्वारा लिया जा सकता है यानी इस लोन के लिए आवेदन करने और लोन प्रदान करने तक की पूरी प्रक्रिया Freecharge App पर ही ऑनलाइन होती है । Freecharge App से पर्सनल लोन लेने के लिए कागजी दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती हैं यह प्रक्रिया भी डिजिटल माध्यम के जरिए की पूरी होती है ।

Freecharge Personal Loan Plus के जरिए ग्राहक 60,000 रूपए तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते है । इस लोन को विभिन्न प्रकार के काम में उपयोग किया जा सकता है । Freecharge Personal Loan Plus के साथ आपको Instant Loan Approval की सुविधा मिलती है जिससे आपका लोन आवेदन के लिए Approval पाने में अधिक समय नहीं लगता है । Freecharge Personal Loan Plus से लोन की राशि बैंक अकाउंट में प्राप्त होती हैं और आप इस राशि का उपयोग अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते है।

लोन Freecharge Personal Loan Plus
बैंक / वित्तीय संस्थान Axis Bank
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन की राशि 5000 रूपए से 60,000 रूपए तक
भुगतान अवधि 12 महीने तक 
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1% से 2% 
आवेदन प्रक्रिया मोबाइल ऐप

Freecharge Personal Loan Plus में ग्राहकों को यह सुविधा मिलती है की वे अपनी स्वीकृत में से अपनी जरूरत के अनुसार राशि का लोन ले सकते है । फ्रीचार्ज पर्सनल लोन प्लस पर लोन कम से कम 1.3% प्रति महीने की ब्याज दर से मिल सकता है । Freecharge Personal Loan Plus में लोन की राशि ग्राहकों की पात्रता, भुगतान क्षमता, आय आदि कारकों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है । तो अगर आपकी आय, Credit History आदि अच्छी है तो आपको अधिक लोन राशि मिलने के अवसर हो सकते है ।

Freecharge Personal Loan Plus से लोन कैसे ले ?

फ्रीचार्ज एप से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसानी से पूरी की जा सकती हैं । Freecharge Personal Loan Plus से लोन लेने के लिए आपको कुछ आसान चरणों को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Freecharge App खोलना होगा । यदि आप एप में पहले से लॉगिन नहीं है तो लॉगिन करना होगा ।
  2. Freecharge App में जाने पर आपको नीचे की ओर Financial Services का एप विकल्प दिखेगा ।
  3. इस विकल्प में जाने के बाद आपको Personal Loans विकल्प में जाना होगा । अब आपकी स्क्रीन पार Freecharge Personal Loan Plus के बारे में जानकारी दिखेगी ।
  4. यहां नीचे आपको Get Funds बटन पर जाना होगा और अगले पेज पर आपको अपनी कुछ सामान्य जानकारी भरना होगा ।
  5. इसमें आपका Pan Number, Contact Details, Personal Details आदि की जानकारी भरना होगा और Terms and conditions पर टिक कर Continue बटन पर क्लिक करना होगा ।
  6. आगे की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने अनुसार Loan Amount चुनना होगा । अब Autopay सेट करने के बाद लोन की राशि Disbursal हो जाती है ।

फ्रीचार्ज पर्सनल लोन प्लस से कितना लोन ले सकते है ?

अगर आप Freecharge Personal Loan Plus से लोन लेना चाहते है तो आपको इस प्लेटफॉर्म के जरिए 5000 रूपए से लेकर 60,000 रूपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है ।

Freecharge पर्सनल लोन प्लस से कितनी अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है ?

फ्रीचार्ज से आपको 12 महीने तक की अवधि के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है और आप आसान किश्तों में लोन की राशि का भुगतान कर सकते है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom