Fibe App से लोन कैसे ले ? (EarlySalary) पूरी जानकारी

Fibe App जिसे पहले EarlySalary के नाम से आप जानते थे, आज हम इस Fibe App से Personal Loan लेने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे है । Fibe App को कई लोगो द्वारा अपने फोन में डाउनलोड किया गया है । यह Loan App लाखों लोगो को लोन दे चुकी है और इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म के कई Corporate Tie-ups भी है । आज के समय कई लोगों को तुरंत यानी कम से कम से में पैसे चाहिए होते है जिसके चलते उन्हें तुरंत लोन लोन लेने पड़ता है । ऐसे में बहुत से लोग आमतौर पर तुरंत पैसों की जरूरत की पूर्ति के लिए बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से पर्सनल लोन लेने का विकल्प चुनते है ।

Fibe App personal loan

हालांकि ज्यादातर बैंक से लोन लेने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और ऐसे में कई बार लोगो के सामने को लंबी कागजी प्रक्रिया के साथ लोन प्राप्त होने में समय लग सकता है। लेकिन आजकल Instant Loan का विकल्प भी काफी लोग पसंद कर रहे है । आजकल कई बैंक, NBFC और वित्तीय संस्थान अपने ऑनलाइन या डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपने ग्राहकों को Instant Personal Loan लेने की सुविधा प्रदान कर रहे है । Fibe App भी किसी आवश्यक काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन लेने के लिए लोकप्रिय हो रही है । तो आइए शुरुआत से जानते है की Fibe App क्या है और Fibe App से लोन कैसे लेते है ?

[lwptoc]

Fibe App क्या है ?

Fibe App तुरंत पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन लेने के लिए एक सुविधाजनक प्लेटफॉर्म है, जो आपकी विभिन्न प्रकार की जरूरतों जैसे बिल भुगतान, खरीदी, यात्रा या अन्य प्रकार की पैसों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयोग किया जा सकता है । Fibe App के जरिए Instant Cash प्राप्त किया जा सकता है । Fibe App से 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है और Fibe App से Instant Cash Loan की शुरुआत 5000 रुपए से लेकर 5 लाख तक के लोन के साथ होती है । यह लोन का भुगतान 24 महीने की अवधि तक किया जा सकता है । इस प्लेटफॉर्म पर लोन की राशि सीधे बैंक में Instant भेज दी जाती है और साथ ही कोई Prepayment Charges नही लगते है ।

लोन Fibe Instant Cash Loan
Loan App Fibe (EarlySalary)
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन की राशि 5000 रुपए से 5 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि 3 महीने से 24 महीने तक
ब्याज दर 2% per month / 24% p.a. से शुरू
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

आप अपनी जरूरत के अनुसार इस App से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है और अपनी सुविधानुसार इसका भुगतान करने की अवधि चुन सकते है । EarlySalary से लोन लेने की Application प्रक्रिया काफी सरल और सुविधाजनक है। इस प्लेटफॉर्म पर लोन लेने के लिए आवेदन करने में केवल 10 मिनट का समय लगता है । इसके बाद जब आपको जरूरत हो आपके अकाउंट में Instant Cash Transfer किया जा सकता है ।

Fibe Loan App की विशेषताएं

आज के समय Fibe App पर कई सुविधाजनक लोन विकल्प उपलब्ध है, जिसमे लंबी कागजी प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नही होती है । इसके अलावा Instant Processing के साथ आकर्षक ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है । इसमे कोई Prepayment Charges नही लगते है । आप आसानी से कुछ मिनटों में 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है और लोन राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है ।

आप Fibe App से 5000 रुपए जैसी छोटी राशि से लेकर 5 लाख रुपए तक की बड़ी राशि तक का लोन आसानी से ले सकते है और इस राशि से आप अपनी किसी भी प्रकार की पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते है ।

इस Loan App के जरिए पर्सनल लोन लेने के लिए कोई लंबा फॉर्म नही भरना पड़ता है, इसमे कोई कागजी प्रक्रिया नही करना पड़ता है, आपको डिजिटल रूप से केवल अपनी कुछ जानकारी देना होता है और आप आसानी से कॅश लोन प्राप्त कर सकते है ।

आप आसानी से किसी भी समय Repeat Loan के लिए अप्लाई कर सकते है । अगर आपको लोन लेने के बाद एक बार फिर से लोन की जरूरत पड़ती है तो आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है जिसकी राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है ।

EarlySalary से लोन कैसे लेते है ?

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए Fibe App पर Signup करना होता है ।

2. इसके बाद आपको लोन के लिए Apply करना होता है, जिसमे आपको अपनी कुछ सामान्य जानकारी भरना होता है ।

3. अब आपको अपनी Approved Limit के बारे में जानकारी मिलती है ।

4. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप एक क्लिक में अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।

Fibe App से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

अगर आप Fibe App से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यह डॉक्यूमेंट आवश्यक होते है ।

  • ID Proof
  • Adresss Proof
  • Pan Card
  • 3 Month Salary Slip ( सभी ग्राहकों के लिए आवश्यक नही )

Fibe Personal Loan के लिए Eligibility Criteria

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आप Salaried होने चाहिए यानी आपके पास नौकरी होनी चाहिए
  • आपकी in hand Salary 18000 (metro cities) और 15000 (non-metros) होनी चाहिए

Fibe पर विभिन्न प्रकार की लोन सुविधाएं उपलब्ध है, जिसमे Shopping Loan, Travel Loan, Instant Cash Loan और Education Loan आदि शामिल है ।

Fibe App पर क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है ?

पर्सनल लोन लेने के लिए Fibe App के रूप में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तो काफी उपयोगी है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती है । इस प्लेटफॉर्म पर Instant Cash Loan और Instant Salary Advance जैसी सुविधाएं उपलब्ध है । आप Fibe App पर अपना Credit Score चेक कर सकते है और यह Fibe पर सुविधा बिल्कुल Free मिलती है । इस प्लेटफॉर्म पर आपको Buy Now Pay Later की भी सुविधा मिलती है जिसके जरिए आप खरीदी का भुगतान 3 महीने से लेकर 24 महीने की आसान EMI के जरिए कर सकते है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom