Digibank Personal Loan – डीजीबैंक से पर्सनल लोन | पूरी जानकारी

Digibank Personal Loan अपनी विभिन्न प्रकार की जरूरतों की पूर्ति के लिए लिया जा सकता है । आज के समय बहुत से लोग अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले रहे है और कई बैंक, वित्तीय संस्थान लोगों को पर्सनल लोन प्रदान कर रहे है । अपनी विभिन्न जरूरतों की पूर्ति के लिए आसानी से बैंक से लोन लिया जा सकता है । Digibank भी लोगों को आसान और तेज प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन प्रदान करता है। अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आप Digibank Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है । यहाँ हम आपको Digibank Personal Loan के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे है, जिसमे Digibank Personal Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दर, पात्रता, लोन की राशि, अवधि आदि के बारे में पूरी जानकारी शामिल है । तो आइए Digibank Personal Loan के बारे में शुरुआत से जानते है ।

Digibank Personal Loan

[lwptoc]

Digibank Personal Loan की जानकारी

Digibank से लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी तेज है और अप्रूवल मिलने के बाद भी आपको अपना ज्यादा समय नहीं देना पड़ता है । Digibank द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपको लोन लेने की प्रक्रिया में अधिक समय ना लगे और आपको जटिल दस्तावेज प्रक्रिया या waiting period में अटकना ना पड़े । आप अपनी सुविधा के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए या Digibank App के जरिए ऑनलाइन माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है ।DIGIBANK Personal Loan की कुछ विशेषताएं है, जो इस प्रकार है ।

In-Principle Approval के साथ तुरंत लोन

अगर आप बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आप Digibank से काफी कम समय में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । इसके अलावा लोन के लिए Apply करने की प्रक्रिया बिना किसी झंझट के केवल कुछ क्लिक में पूरी की जा सकती है । इस तरह डिजीबैंक से लोन लेना काफी आसान हो जाता है । Digibank से लोन के लिए आवेदन करने के कुछ मिनटों में आपको In-Principal Approval के साथ तुरंत लोन प्राप्त हो जाता है ।

लोन Digibank Instant Personal Loan
बैंक Digibank by DBS
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन की राशि 20,000 रुपए से 15,00,000 रुपए तक
भुगतान अवधि 12 से 60 महीने तक
ब्याज दर 10.99% से शुरू
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

पूरी तरह से डिजिटल लोन प्रक्रिया

बहुत से लोग जब पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई करते है तो उन्हें काफी लंबी दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करना, फॉर्म भरना आदि से गुजरना पड़ता है और इससे लोन लेना काफी मुश्किल भरा काम बन जाता है  ।लेकिन Digibank से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और जिससे लोन लेने के लिए इस तरह की बहुत ज्यादा लंबी दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करने और लंबे Form भरने की जरूरत नहीं पड़ती है । डिजीबैंक पर्सनल लोन एक Peperles लोन है यानी आपको बैंक द्वारा कोई कागजी फॉर्म भरने के लिए नहीं कहा जाता है । आपको लोन के लिए बैंक शाखा पर भी नही जाना पड़ता है । चाहे आप किसी भी जगह पर हो, आप आसानी से किसी भी जगह से बिना परेशानी के Digibank Personal Loan के लिए Online Apply कर सकते है ।

2 दिन का Freelock Period उपलब्ध

कई बार ऐसा हो सकता है की आपकी पर्सनल लोन लेने की योजना बदल जाए और अब आपको पर्सनल लोन नही चाहिए लेकिन आप लोन के लिए आवेदन कर चुके है । ऐसे में digibank की इस Exclusive सुविधा के साथ आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है, आप आसानी से 2-days freelook period के अंदर अपनी Loan Application को रद्द कर सकते है । हालांकि इसमें आपको Loan processing charges और tax का refund नही मिलेगा, लेकिन फिर भी यह सुविधा कई लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकती है ।

बेहतर ब्याज दर पर ऋण

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थानों से लोन लेने में लोन की ब्याज दर सबसे महत्वपूर्ण होती है । डिजीबैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन अवधि के साथ बेहतर ब्याज दर का फायदा मिलता है ।

अपने अनुसार लोन अवधि चुनने की सुविधा

डिजीबैंक पर्सनल लोन पर आपको flexible repayment tenures मिलते है । आप अपने अनुसार 12 से लेकर 60 महीने की अवधि चुन सकते है । डिजीबैंक पर्सनल लोन का भुगतान आसान किश्तों यानी EMI में किया जा सकता है । इस तरह आपको डिजिबैंक पर्सनल लोन का भुगतान करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है ।

आपको अपने लोन की स्थिति जानने के लिए बैंक जाने या कॉल करने की जरूरत नहीं होती है । आप अपने डिजीबैंक अकाउंट के जरिए लोन राशि का Disbursel देख सकते है ।अपने डिगीबैंक लोन की ईएमआई का आसानी से भुगतान करने के लिए आप अपना डिगीबैंक अकाउंट लिंक कर सकते है । आप अपने लोन के भुगतान का अपने फोन के जरिए प्रबंधन कर सकते है । इसके अलावा आप हर महीने की निश्चित तारीख पर EMI के भुगतान के लिए  standing instructions भी set up कर सकते है ।

Digibank से पर्सनल लोन के लिए Apply कैसे करें ?

आप कुछ आसान चरणों में Digibank से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो इस प्रकार है ।

  1. सबसे पहले आपको Digibank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी Loan Eligibility चेक करना होगा ।
  2. इसके बाद आपको Digibank Savings Account के लिए signup करना होगा और अकाउंट लॉगिन करना होगा ।
  3. अब आपको केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना होगा ।
  4. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने अकाउंट में लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी ।

पूरी आवेदन प्रक्रिया और वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपकी पर्सनल लोन की राशि आपके digibank savings account में जमा कर दी जाती है ।

Digibank पर्सनल लोन से संबंधित सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल | FAQ 

Digibank से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है ?

पर्सनल लोन लेते समय यह जानना काफी महत्वपूर्ण होता है की आपको बैंक से कितना लोन मिल सकता है । अगर आप digibank से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको डिगीबैंक से 20,000 रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है । यह लोन की राशि आपकी आय और पात्रता के अनुसार मिलती है ।

डिजीबैंक से पर्सनल लोन कितनी अवधि के लिए मिल सकता है ?

आपको डिगीबैंक पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की अवधि के लिए मिल सकता है । बैंक द्वारा पर्सनल लोन की अवधि आपकी पात्रता के अनुसार प्रदान की जाती है ।

Digibank Personal Loan की ईएमआई कैसे भरी जाती है ?

जब आपको डिजीबैंक पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है, तो आपको समय समय पर EMI के रूप में भुगतान करना होता है । डिगीबैंक पर्सनल लोन की ईएमआई का भुगतान आपके डिजीबैंक सेविंग अकाउंट में से होता है, जिसके लिए आपको अपने अकाउंट में पर्याप्त राशि रखना होता है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom