Branch Personal Loan App : ब्रांच एप से लोन कैसे ले ?

Branch App से लोन लेना काफी आसान है और इसके बारे में सारी जानकारी यहां दी गई है । लोग अपनी जरूरतों के लिए आज के समय पर्सनल लोन ले रहे है और लोन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम आजकल काफी उपयोग किया जा रहा है । आप अपनी जरूरत के अनुसार राशि और अवधि के साथ ब्रांच पर्सनल लोन एप से ऑनलाइन लोन ले सकते है । बैंक के अलावा, NBFC, Loan App आदि लोगो की विभिन्न जरूरत के अनुसार विशेष लोन प्रदान कर रहे है। कई बार लोगों को अपने किसी जरूरी काम के लिए अचानक पैसों की जरूरत होती है लेकिन उनके पास तुरंत पैसों की व्यवस्था नही हो पाती है । ऐसे में आजकल बहुत से लोग किसी Loan App से लोन लेने का विकल्प चुन रहे है । हालांकि आज के समय आपको कई सारी लोन ऐप मिल जाएगी, जो ऑनलाइन पर्सनल लोन दे रही है ।

Branch Personal Loan App

लेकिन अगर आप किसी Loan App से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको एक RBI Approved एनबीएफसी या वित्तीय संस्थान की लोन ऐप से ही लोन लेना चाहिए । आगे हम आपको एक ऐसी ही एप के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन ले सकते है । Branch App लोन लेने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है और आप ब्रांच पर्सनल लोन एप से अपनी किसी भी जरूरत के लिए लोन ले सकते है । तो आइए विस्तारपूर्वक जानते है कि Branch App क्या है और ब्रांच ऐप से लोन कैसे लेते है ।

[lwptoc]

Branch App क्या है ?

Branch एक लोन ऐप है जिसके जरिए ग्राहकों को लोन लेने की सुविधा प्रदान की जाती है । ब्रांच पर्सनल लोन एप के साथ ग्राहक केवल अपने स्मार्टफोन की मदद से किसी भी जगह किसी भी समय लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है । आप आसानी से ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते है और अपने बैंक अकाउंट में लोन ले सकते है । Branch App अपने फोन से लोन लेने का एक आसान तरीका है और इस एप से लोन लेने की प्रक्रिया भी काफी तेज है । Branch App अपने ग्राहकों को Rs.750 से लेकर Rs.50,000 तक की राशि का पर्सनल लोन लेने की सुविधा देती है । Branch App पर्सनल लोन की राशि को अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी कार्य के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ।

लोन Branch Personal Loan
बैंक / वित्तीय संस्थान Branch International financial services Pvt Ltd.
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन की राशि 750 रूपए से 50,000 रूपए तक
भुगतान अवधि 62 दिन से 6 महीने तक की अवधि
प्रोसेसिंग फीस 2% से आगे
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन, मोबाइल ऐप

Branch Personal Loan App की विशेषताएं

ब्रांच एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड या वोटर आईडी और पैन नंबर आदि की जरूरत पड़ती है । इसके अलावा आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भी देना होता है ।

इस Loan App पर आप आसानी से Signup कर सकते है, इसके अलावा आपको Branch App से लोन लेने की लिए किसी प्रकार के Collateral की जरूरत नहीं पड़ती है । आप आसानी से Branch App से लोन के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है और अपने आवेदन पर 24 घंटे के अंदर Approval पा सकते है ।

आमतौर पर कई वित्तीय संस्थानों और लोन प्लेटफॉर्म से लोन लेने की प्रक्रिया में काफी Paperwork करना पड़ता है जिसके चलते कई बार आवेदक को परेशानी का सामना करना पड़ता है । लेकिन Branch App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने में आपको किसी भी प्रकार की कागजी प्रक्रिया करने की जरूरत नही पड़ती है और ना ही आपको संस्थान की शाखा पर जाना पड़ता है ।

Branch App पर्सनल लोन पर Flexible EMI Options की सुविधा उपलब्ध है । जब आपको अपने बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त हो जाता है तो इसके बाद आप समय समय पर लोन का भुगतान आसान किश्तों में कर सकते है ।

ब्रांच ऐप से लोन लेने और क्रेडिट बनाने के साथ आप आगे बड़ी राशि का लोन भी ले सकते है । आप अपनी Salary Slip के साथ Branch App पर बड़ी राशि के लोन तक भी पहुंच सकते है । अगर आप एक Salaried Employee है और बड़ी लोन राशि का लोन लेना चाहते है तो आप Branch Pro के जरिए Rs.10,000 से लेकर Rs.2 Lakh तक का लोन भी आसानी से ले सकते है ।

Branch App से Loan कैसे ले ?

आप सरलता से Branch App से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है और इसके लिए आपको कुछ चरणों को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Branch App इंस्टॉल करना होगा और इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होगा ।
  2. इसके बाद आपको लोन के लिए Apply करना होगा, आपको ऐप में आपके लिए उपलब्ध लोन दिखेंगे ।
  3. आप अपनी जरूरत के अनुसार Swipe कर Loan Amount को चुन सकते है ।
  4. लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है, जिसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखती है ।
  5. ब्रांच पर्सनल लोन एप पर आप अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते है और अपने वित्तीय लक्ष्य बना सकते है । आप बिना किसी शुल्क के अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते है और अपनी credit history के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

ब्रांच पर्सनल लोन एप संबंधित सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल | FAQ

क्या Branch Personal loan app RBI-registerd है ?

जी हां ब्रांच एप आरबीआई रजिस्टर्ड है । Branch Personal loan app को संचालित करने वाले संस्थान का नाम Branch International financial services Pvt Ltd. है जो एक RBI-registered NBFC है ।

Branch Personal Loan App से कितनी अवधि के लिए लोन मिलता है ?

आप ब्रांच पर्सनल लोन एप से अपनी सुविधा के अनुसार 9 से लेकर 36 सप्ताह तक की भुगतान अवधि के लिए लोन ले सकते है और तय समय पर लोन का भुगतान कर सकते है ।

ब्रांच पर्सनल लोन एप पर ब्याज दर क्या हैं ?

इस Loan App पर 24% से 36% APR की ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन मिल सकता है । पर्सनल लोन की ब्याज दर बहुत से Factors और रिस्क प्रोफाइल के आधार पर ब्रांच पर्सनल लोन एप द्वारा निर्धारित की जाती है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom