FICCL Personal Loan : SMFG इंडिया क्रेडिट लोन की जानकारी

FICCL Personal Loan का पूरा नाम Fullerton India Credit Co. Ltd. है, जो अब SMFG India Credit Co. Ltd. में बदल चुका है । आप SMFG के जरिए अपनी पैसों की आवश्यकता के लिए तुरंत लोन अप्रूवल पा सकते है । आप अपनी जरूरत के अनुसार इस प्लेटफार्म पर लोन अमाउंट के लिए अप्लाई कर सकते है और लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में पा सकते है ।

SMFG India Credit जो पहले FICCL हुआ करती थी, इसके द्वारा वर्तमान में लोगों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सुविधाएं दी जाती है, जिसमे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन जैसी सुविधाएं शामिल है । तो अगर आप FICCL Personal Loan की जानकारी खोजते हुए यहां तक आ गए है तो आपको इसके नए बदलाव यानी एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है ।

SMFG India Credit (FICCL) Personal Loan के बारे में

आपकी किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए SMFG India Credit द्वारा पर्सनल लोन दिया जाता है । इस पर्सनल लोन में आपको ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा मिलती है और इससे आप 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है । आपको यह FICCL Personal Loan काफी आकर्षक ब्याज दर पर मिलता है ।

FICCL Personal Loan details online

अगर आप एक Salaried या Self- Employed व्यक्ति है तो आप इसके आसान ऑनलाइन आवेदन को भर सकते है । आपका आवेदन स्वीकृत होने पर एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की भुगतान अवधि के साथ मिलता है ।

FICCL Personal Loan Details Online

लोन SMFG Personal Loan (FICCL Personal Loan)
कम्पनी SMFG India Credit Co. Ltd.
लोन अमाउंट 50,000 रुपए से 25 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि 12 महीने से 60 महिने तक
ब्याज दर 11.99% से शुरू

FICCL Personal Loan (SMFG India Credit) के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आप FICCL Personal Loan यानी SMFG India Credit के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है ।

  • पहचान प्रमाण के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पते के प्रमाण यानी एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली बिल, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट
  • अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप या स्टेटमेंट
  • आवेदक की फोटो

अगर आपके पास यह दस्तावेज मौजूद है तो आप इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे ।

FICCL Personal Loan के लिए अप्लाई कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको FICCL इंडिया क्रेडिट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. इसके बाद आपको Apply for Personal Loan बटन पर जाना होगा ।
  3. अब आपको Salaried या Self Employed में से एक विकल्प चुनना होगा और अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा ।
  4. अगले पेज पर आपको अपनी सामान्य जानकारी भरना होगा और पैन कार्ड, आय आदि की जानकारी डालना होगा ।
  5. यह प्रक्रिया पूरी होने पर आपको लोन अमाउंट और अवधि चुनना होगा और अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा ।

इस तरह आप एस.एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ।

FICCL Interest Rate कितना होता है ?

आपको SMFG India Credit से 11.99% से लेकर 23.99% के Annual Interest Rate पर पर्सनल लोन मिल सकता है । हालांकि आपको मिलने वाले लोन का इंटरेस्ट रेट आपकी क्रेडिट प्रोफाइल और वित्तीय संस्थान के द्वारा निर्धारित कई अन्य घटकों के आधार पर तय हो सकता है ।

आप SMFG India Credit की आधिकारिक वेबसाइट smfgindiacredit.com पर जाकर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसके अलावा आप इनकी वेबसाइट पर अपने लोन आवेदन की स्थिति भी पता कर सकते है ।

क्या SMFG India Credit एक RBI Registered प्लेटफॉर्म है ?

SMFG India Credit Co. Ltd जो की पहले Fullerton India Credit Ltd. था, यह एक आरबीआई द्वारा पंजीकृत NBFC – ICC है । इस वित्तीय संस्थान की शुरुआत 2007 में हुई थी और देशभर में कई शहरों और गांव में इसकी शाखाएं मौजूद है ।

@Loanaadharcom
@Loanaadharcom