Snapmint Personal Loan : तुरंत मिलेगा लोन 12 महीने तक के लिए

Snapmint Personal Loan से आप विभिन्न प्रकार की पैसों की जरुरत को पूरा कर सकते है और यहां हम इस पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी देने जा रहे है । Snapmint एक मोबाइल ऐप है जिसमे आप अभी खरीदी कर बाद में EMI के जरिए भुगतान कर सकते है । यह ऐप ऐसे लोगो को क्रेडिट प्रदान करती है जो अभी ऑनलाइन शॉपिंग तो करना चाहते है लेकिन उनके पास कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है । इसमें इलेक्ट्रिक से लेकर कई प्रकार के सामान ईएमआई पर खरीदे जा सकते है ।

इस ऐप से ईएमआई पर ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाती है, लेकिन कई लोगो को अपने किसी काम के लिए पैसों की जरूरत भी पड़ती है, जिसके लिए वे पर्सनल लोन लेने के लिए अन्य प्लेटफॉर्म खोजते है ।अब ग्राहक Snapmint Personal Loan भी ले सकते है यानी अब इस ऐप से किसी भी जरूरत के लिए लोन के रूप में पैसे भी मिल जाएंगे । तो आइए इस स्नैपमिन्ट पर्सनल लोन के बारे में शुरुआत से जानते है ।

Snapmint क्या है?

Snapmint एक डिजिटल लोन और Buy Now Pay Later (BNPL) प्लेटफॉर्म है, जो आपको मोबाइल ऐप के जरिए आसान EMI और Personal Loan की सुविधा देता है। यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, लेकिन जो ऑनलाइन शॉपिंग या तत्काल लोन की जरूरत रखते हैं।

Snapmint Personal Loan की मुख्य विशेषताएं

  • पूरी तरह ऑनलाइन और डिजिटल प्रक्रिया।
  • ₹40,000 तक की लोन राशि
  • 3, 6 या 12 महीने की अवधि के लिए।
  • ब्याज दर 16% से 35% APR के बीच।
  • तेज अप्रूवल और 24 घंटे के अंदर बैंक खाते में राशि
  • Snapmint RBI से लाइसेंस प्राप्त गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है।

Snapmint Personal Loan

यह लोन Snapmint के द्वारा अपने प्रीमियम ग्राहकों को दिया जाता है । स्नैपमिंट ऐप पर लोगो को ईएमआई पर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान खरीदने की सुविधा दी जाती है । इस प्लेटफॉर्म द्वारा अपने ऐसे ग्राहक जो अपने ईएमआई का एडवांस में पेमेंट करते है या समय समय पर पेमेंट करते है, उन्हें यह पर्सनल लोन लेने की सुविधा भी मिलती है ।

लोन ऐप Snapmint
लोन प्रकार पर्सनल लोन
अमाउंट 40,000 रुपए तक
भुगतान अवधि 3 से 12 महीने
ब्याज दर 16% – 35% (APR)
आवेदन माध्यम ऑनलाइन, मोबाइल ऐप

 

क्या Snapmint RBI approved है?

जी हां, Snapmint द्वारा अपने मोबाइल ऐप पर  Snapmint Financial Services Pvt.Ltd.के जरिए के जरिए लोगो को क्रेडिट प्रदान किया जाता है जो की एक RBI Approved NBFC है ।

Snapmint Personal Loan के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

  • उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच।
  • स्थिर आय स्रोत (नौकरीपेशा या स्वरोजगार)।
  • पहचान और आय प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि।
  • बैंक खाता विवरण।

Snapmint Personal Loan कैसे अप्लाई करें?

1. Snapmint ऐप डाउनलोड करें।
2. मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और KYC प्रक्रिया पूरी करें।
3. Personal Loan ऑप्शन चुनें।
4. अपनी क्रेडिट लिमिट और लोन राशि चुनें।
5. बैंक खाते का वेरिफिकेशन करें।
6. प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें और लोन अप्रूवल के बाद पैसे पाएं।

ब्याज दर, फीस और अन्य शुल्क
– ब्याज दर 16% से 35% APR।
– प्रोसेसिंग फीस अलग से लग सकती है।
– लेट पेमेंट करने पर लेट फीस और क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है।

Snapmint Personal Loan के फायदे
– बिना क्रेडिट कार्ड लोन उपलब्ध।
– ऑनलाइन और पेपरलेस प्रक्रिया।
– तेज अप्रूवल और फंड ट्रांसफर।
– 0% ब्याज पर EMI खरीदारी के ऑप्शन।

Snapmint Personal Loan के नुकसान
– अन्य विकल्पों के मुकाबले ब्याज दर अधिक हो सकती है।
– कस्टमर सपोर्ट में देरी हो सकती है।
– सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं, लिमिटेड यूजर्स को सुविधा।

Snapmint Personal Loan का उपयोग

– मेडिकल इमरजेंसी
– शॉपिंग
– यात्रा खर्च
– व्यक्तिगत अन्य खर्च

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Snapmint personal loan क्या है?

डिजिटल BNPL और पर्सनल लोन ऐप

लोन की अधिकतम राशि कितनी है?

₹40,000 तक।

ब्याज दर कितनी होती है?

16%-35% APR

क्या Snapmint RBI से अप्रूव है?

हाँ, यह RBI licensed NBFC है

लोन मिलने में कितना समय लगता है?

लगभग 24 घंटे।

प्रोसेसिंग फीस क्या होती है?

लोन राशि पर निर्भर, अलग से लगती है। |

Snapmint Personal Loan उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो बिना क्रेडिट कार्ड के भी आसान EMI और पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। इसे तेज, भरोसेमंद और सुविधाजनक डिजिटल लोन सेवा माना जा सकता है। ब्याज दर, फीस और टर्म्स समझकर ही लोन लें।.

Snapmint Personal Loan option not showing

Snapmint Personal Loan option not showing

जैसा की मैने आपको उपर बताया है की snapmint app के प्ले स्टोर पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार Snapmint Personal Loan option केवल प्रीमियम ग्राहकों को ही दिख रहा है, या उन्हें ही लोन दिया जा रहा है, जिसमे ऐसे ग्राहक शामिल है जो समय समय पर अपनी ईएमआई का भुगतान कर रहे है ।

अगर आप भी स्नैपमिंट ऐप पर अपनी ईएमआई का भुगतान समय पर करते आ रहे है तो भविष्य में आपको भी अपने अकाउंट में यह पर्सनल लोन ऑप्शन दिख सकता है ।

उम्मीद हैं की Snapmint Personal Loan को लेकर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी । विभिन्न प्रकार के लोन से जुड़ी अन्य जानकारी आप इस वेबसाइट पर देख सकते है ।

Team LoanAadhar
Team LoanAadhar